अभी तक के रुझानों में महाराष्ट्र NDA में और झारखंड INDIA में गठबंधन आगे

महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिखाई पड़ रहा है. एनडीए रुझानों में 219 सीटों पर और INDIA गठबंधन 57 सीटों पर आगे चल रहा है. झारखंड में INDIA गठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई पड़ रहा है. INDIA गठबंधन 49 और एनडीए 31  सीटों पर आगे चल रहा है. महाराष्ट्र में बीजेपी अपने दम पर सबसे ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. इन रुझानों के नतीजों में बदलने के बाद कह सकते हैं कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बनेंगे. वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं.

Next Post

यह जीत इमामगंज की जनता की जीत है- दीपा मांझी

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email गया जिले के इमामगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने जीत पर उन्होंने कहा कि यह जीत इमामगंज विधानसभा की जनता की जीत है. यह जनता के विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जनता को धन्यवाद देते हैं. आने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें