
बिहार थाना क्षेत्र इलाके के अंबेर मोहल्ले में मामूली से विवाद को लेकर फास्ट फूड दुकानदार ने ग्राहक की नाक में लोहे की सरिया डाल दिया। दरअसल बबलू कुमार ने अपने बच्चों के लिए फास्ट फूड दुकानदार राहुल कुमार की दुकान पर गया था। फास्ट फूड देने में देरी होने पर दुकानदार राहुल कुमार और ग्राहक बबलू कुमार के बीच विवाद हो गया।इसी विवाद में दुकानदार ने ग्राहक बबलू कुमार की नाक में चाउमीन बनाने वाली लोहे की सरिया डाल दिया जिससे बबलू जख्मी हो गया।फिलहाल जख्मी का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।
