आरक्षण नहीं तो वोट नहीं-मुकेश सहनी

If there is no reservation then there is no vote – Mukesh Sahni

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के द्वारा संकल्प यात्रा शुरू कर दी गई है।निषाद समाज के हर एक व्यक्ति को हाथों में गंगाजल लेकर संकल्प दिलाया जा रहा है। सांसद विधायक बनने को लेकर यह यात्रा नहीं निकाली गई।यह यात्रा निषाद समाज को आरक्षण को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के द्वारा की जा रही है‌। यहां तक आरक्षण ना मिलने पर निषाद समाज के सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे। बिहार के सभी जगहों पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत निषाद समाज के लोग ही शामिल हो रहे हैं। 101 दिन का यह संकल्प यात्रा है। जिसमें 80 जिलों में जाकर आरक्षण के मुद्दों पर संकल्प दिलवाया जाना है। वही निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने संकल्प कार्यक्रम कर पार्टी कार्यकर्ताओं एवम समर्थको को हाथो में गंगाजल लेकर संकल्प कराया। इस दौरान उन्होंने बताया की 101 दिन का यह संकल्प यात्रा है जिसमे 80 जिलों में जाकर अपने लोगो को शपथ दिला रहा हूं। आरक्षण नही तो वोट नहीं। सांसद बनू या ना बनू कोई फर्क नही पड़ता । लेकिन जो आरक्षण देगा हम साथ उसी का देंगे। 60 सीट पर सीधा असर पड़ेगा। हम जीते या नही लेकिन हरा जीत हमारे समर्थन से होगा।

Next Post

आरा : थानेदार का लाठी भांजते वीडियो हुआ वायरल

Sun Jul 30 , 2023
Video of Thanedar wielding lathi went viral

आपकी पसंदीदा ख़बरें