हमारी सरकार आई तो ताड़ी को मद्य निषेध क़ानून से बाहर करेंगें-तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा की पासी समाज के लोगो ने बताया नीरा योजना फ्लॉप हो चुकी है. हमारी सरकार आई तो ताड़ी को मद्य निषेध क़ानून से बाहर करेंगें और पहले की ही तरह ताड़ी की व्यवस्था लागू रहेगा.हमलोग नशे के खिलाफ हैं. नशामुक्ति के पक्ष में हैं. पटना हाईकोर्ट ने भी कहा है की बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. पुलिस को कमाने का जरिया बन गई है.तेजस्वी ने कहा की मद्य निषेध क़ानून के तहत आठ साल में लगभग 13 लाख लोगो की गिरफ़्तारी हुई. 99 प्रतिशत अतिपिछड़ा दलित समाज के लोगो की गिरफ़्तारी हुई. हर दिन 426 लोगो की गिरफ़्तारी हुई.बेबजह लोगों को परेशान किया जा रहा है .हमारी सरकार बनते ही ये सब बंद किया जायेगा .

आपकी पसंदीदा ख़बरें