जन सुराज की सरकार बनी तो अनुसूचित जाति के लिए होंगे बड़े काम

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार सत्याग्रह आश्रम से अंबेडकर वाहिनी प्रदेश कार्यसमिति बैठक के जरिए आंबेडकर संवाद किया और उन्होंने अपने 2 वर्ष के पदयात्रा के अनुभव से अनुसूचित जाति की समाज में क्या दशा और भागीदारी है इसपर चर्चा की।प्रशांत किशोर ने बताया बिहार में जो जातीय जनगणना हुई उसमें भयानक आंकड़ा देखने को मिला। जिसमें आजादी के 78 साल बाद भी अनुसूचित जाति के सिर्फ 3 प्रतिशत बच्चे ही 12वीं कक्षा पास करते हैं। यानी 100 में सिर्फ 3 ही बच्चे 12वीं कक्षा पास करते हैं, इसलिए बाबा साहब ने कहा था कि सबसे पहले हमें शिक्षित बनना है फिर संगठित होकर संघर्ष करना हैं।

इसलिए जन सुराज ने तय किया है कि सबसे पहले आमूलचूक संसाधन पर हक अनुसूचित जाति के लोगों का है। जो पीछे रह गए है, उन्हें आगे लाना है। *जिसके लिए जन सुराज ने अपने 5 वादों को सामने रखा है।आगे प्रशांत किशोर ने बिहार के युवाओं को मोबाइल के जरिए कैसे आत्मनिर्भर बनाना है इसका भी मंत्र दिया। उन्होंने बताया कि हमलोगों को हर गांव से 10 सक्रिय युवाओं को निकलना है, और उन्हें सत्याग्रह आश्रम में 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके जरिए हम उन्हें 5 ..10 हजार कमाने के लायक बनाएंगे जिससे उन्हें बाहर मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा। हम उन्हें फोन के जरिए रोजगार पाना सिखाएंगे।

Next Post

मुख्यमंत्री द्वारा अपनी धर्मपत्नी को भावभीनी श्रद्धांजलि

Tue Feb 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपनी धर्मपत्नी एवं समाजसेवी स्व० मंजू सिन्हा की जयंती के अवसर पर कंकड़बाग स्थित स्व० मंजू सिन्हा स्मृति पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update