मुझे रवि कुमार से कोई लेना देना नही-रेणू देवी

मंत्री रेणु देवी आज बेतिया कहा की आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है वह मुद्दा विहिन हो गई है . आज से आठ साल पहले ही मैने दो-दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई थी मुझसे व रवि कुमार उर्फ पिनू से कोई लेना देना नही है. मै अलग रहती हूँ वह अलग रहता है तो आखिर मेरा नाम क्यो लिया जाता है . उन्होने तेजस्वी यादव से पूछी की उनके पिता जी के राज मे चम्पारण का क्या हाल था . नीतीश जी के शासन काल मे चारो तरफ विकाश हो रहा है जिससे विपक्ष घबरा गया है .चंपारण की जनता आज एनडीए के साथ है वह जनता से क्यो नही पूछते की जनता हमे क्यो नही साथ दे रही है .उन्होने कही की तेजस्वी जी के पिता जी के राज मे महिलाए भी सुरक्षित नही थी उस समय लोग 5बजे ही अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते थे . जब वह भी उपमुख्यमंत्री बने थे तो उनके समय भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गयी थी .एनडीए की सरकार मे जो जैसा करेगा उसको सजा मिलेगा . एनडीए की सरकार मे ना कोई किसी को बचाती है और ना किसी को रोकती है .बिहार मे कानून का राज है .

Next Post

बिहार की बेटी तीरंदाजी विश्व कप 2025 के लिए चयनित

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email बिहार की बेटी अंशिका कुमारी का आगामी तीरंदाजी विश्व कप, 2025 के लिए सीनियर भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह बिहार के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें