
मंत्री रेणु देवी आज बेतिया कहा की आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है वह मुद्दा विहिन हो गई है . आज से आठ साल पहले ही मैने दो-दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई थी मुझसे व रवि कुमार उर्फ पिनू से कोई लेना देना नही है. मै अलग रहती हूँ वह अलग रहता है तो आखिर मेरा नाम क्यो लिया जाता है . उन्होने तेजस्वी यादव से पूछी की उनके पिता जी के राज मे चम्पारण का क्या हाल था . नीतीश जी के शासन काल मे चारो तरफ विकाश हो रहा है जिससे विपक्ष घबरा गया है .चंपारण की जनता आज एनडीए के साथ है वह जनता से क्यो नही पूछते की जनता हमे क्यो नही साथ दे रही है .उन्होने कही की तेजस्वी जी के पिता जी के राज मे महिलाए भी सुरक्षित नही थी उस समय लोग 5बजे ही अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते थे . जब वह भी उपमुख्यमंत्री बने थे तो उनके समय भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गयी थी .एनडीए की सरकार मे जो जैसा करेगा उसको सजा मिलेगा . एनडीए की सरकार मे ना कोई किसी को बचाती है और ना किसी को रोकती है .बिहार मे कानून का राज है .