प्रेमी के चक्कर में पति की हत्या

जहानाबाद जिले में पत्नी ने अपने ही पति को हत्या करवा दिया। ज्ञात हो कि बेल ई गांव निवासी विकास कुमार उम्र 26 वर्ष का शादी 22 मई 2021 को नालंदा जिले क चैनपुरा गांव निवासी अनुष्का कुमारी उर्फ गुड़िया कुमारी बड़े धूमधाम से हुआ था। लेकिन शादी के बाद दोनों का वैवाहिक संबंध ठीक-ठाक नहीं रहा।लेकिन इसके व्यवहार से ससुराल वाले काफी नाराज थे। वह अपने मायके जाने के लिए पति पर दबाव बनाया पति ने कुछ दिन पूर्व पत्नी को मायके पहुंचा दिया। रविवार की शाम पत्नी ने पति को फोन कर बुलाया और । पति ने पत्नी को लाने के लिए ससुराल चला ।लेकिन जैसे ही नालंदा जिले कीरामभवन हॉल्ट के समीप पहुंचा पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने तीन गोलियों से उसे छलनी कर दिया ।और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।मृतक के पिता कहना है कि मेरी पुत्र वधू किसी अन्य लोगों से प्रेम करता था।
और बार-बार उन लोगों से बात करती थी। मृतक के पिता ने कहा कि मेरे बेटा की हत्या पुत्र वधू ने प्रेमी के चक्कर में करा दिया। जब लड़की को यह पता चला कि मेरे खिलाफ ससुर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। तो लड़की ने पति का वियोग दिखाते हुए ससुराल पहुंच गई। और पति के शव को देखकर दहाड़ दहाड़ कर रोने लगी ।हत्या का सुराग खुल नहीं जाए इसके लिए पत्नी ने रूप बनाया। लेकिन बेल ई गांव के निवासी ने स्थानीय थाने को सूचित कर पत्नी को गिरफ्तार करा दिया। पुलिस पत्नी को गिरफ्तार कर ले गई ।मृतक के पिता बेटे के मौत की गम में दहाड़ कर रोते हुए कहा जिस शादी के साल भर भी नहीं हुए और मेरे बेटे को बहू ने प्रेमी के चक्कर में हत्या करवा दी। मृतक के भतीजा बिट्टू कुमार ने बताया कि गुड़िया कुमारी को पूर्व से भी एक शादी हुई थी ।उसको भी यह लड़की हत्या कराने के लिए साजिश रची थी लेकिन उस लड़के को जानकारी हो गया तब वह लड़का उस लड़की को छोड़ दिया ।और दूसरी बार लड़की के माता-पिता मैं मेरे चाचा से शादी रचा दिया। लेकिन मेरे चाचा ने लड़की पर प्रेमी से दूर होने का दबाव बनाया तो अपने प्रेमी से मिल कर पत्नी ने पति की हत्या का साजिश रच दिया.

Next Post

प्रेम-प्रसंग में पकडे गए प्रेमी का निकाह

Tue May 17 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email नवादा, विगत एक साल से शादी के लिए टालमटोल करने वाले मुंगेर के युवक को हिसुआ खनखनापुर के मोहल्लेवासियों ने पहल करते हुए पकड़कर निकाह करा दिया। बताया जाता है कि युवक राजू खान मुंगेर जिला के नया गांव निवासी मोहम्मद कलाम खान का […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें