दूर्गा पूजा को लेकर शराब तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. लखीसराय के बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खुटहा गांव मे छापेमारी कर मिनी ट्रक के तहखाना में छुपाकर रखें गए एक सौ पेटी विदेशी शराब को बरामद किया है .साथ हीं धंधेबाज के एक बाइक को भी जब्त किया है. शराब की खेप झारखंड से लाया जा रहा था. बड़हिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दूर्गा पूजा को लेकर झारखंड से विदेशी शराब की बड़ी खेप खुटहा लाया गया है .इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई .धंधेबाज पुलिस को देखते ही भाग निकला . सभी धंधेबाज की पहचान कर ली गई है .छापेमारी के लिए पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. शराब की कीमत लाखो की बताई जा रही है.लखीसराय से आवाज़ न्यूज़ के लिए मनीष की रिपोर्ट
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 3, 2023
नालंदा में आग का कहर
-
June 11, 2022
शेखपुरा : उत्पाद विभाग की टीम पर हमला