भारी मात्रा मे मादक पदार्थ बरामद

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बिहार झारखंड के सिमा पर गांव सिसियातरी से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ तरल अफीम और डोडा को सशस्त्र सीमा बल बीबी पेसरा कैंप के जवानो ने बरामद करने में सफलता पाई है। एसएसबी कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता के नेतृत्व मे बाराचट्टी थाना की पुलिस ने सिसियातरी गांव मे छापेमारी की कार्रवाई कर मादक पदार्थ बरामद किया गया। एसएसबी कमांडेंट हरेकृष्ण गुप्ता में बताया कि सिसियातरी गांव के घरो मे छुपाकर रखा गया डोडा व तरल अफीम को जवानो ने बरामद किया है। सूचना मिली कि प्लास्टिक के पैकेट मे पैक कर डोडा को बेचने की तैयारी की जा रही है जिसमे कार्रवाई करते हुए 277 बोड़ा डोडा, 150 किलो तरल अफीम,20 किलो गांजा एंव ब्राउन सुगर 4 सौ ग्राम बरामद किया गया वही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है,उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जवानों को पुरस्कृत करने का कार्य किया जाएगा विभाग के पदाधिकारीयो को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

वर्ष 2006 यानी 16 साल के बाद पहली दफा सिसियातरी गांव से इतना अधिक मात्रा मे डोडा,गांजा,ब्राउन सुगर एव तरल अफीम को बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली है। 2006 मे रहे डीआईजी सुनील पाडे के नेतृत्व मे चार जिले के एसपी औरंगाबाद,गया,नवादा एव जहानाबाद के संयुक्त कार्रवाई मे सिसियातरी गांव से पांच किलोमीटर पीछे पिपराही गांव से गांजा को बरामद किया गया था। वही खेतो मे लगे अफीम की खेती को नष्ट करने की करवाई पहले कि गई थी। उसके बाद यह दुसरी उपलब्धि है।

Next Post

नालंदा में ईंट भट्टा का अचानक दिवार गिरने से महिला की मौत

Thu May 19 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email राजगीर थाना अंतर्गत चंडीमौ गांव में अचानक ईट भट्ठा का दीवार गिर जाने से एक महिला की दबकर मौत हो गई है, जबकि एक 17 बर्षीय लड़की जख्मी हो गई है, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, बीडीओ, राजगीर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी घटनास्थल […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें