नवादा नगर थाना क्षेत्र के फल गली में मंगलवार की दोपहर एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर गृहस्थी का पूरा सामान जल गया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंचीं, लेकिन तब तक आग से पूरा मकान जल चुका था. जानकारी के मुताबिक फल गली के निवासी नीरज कुमार पिता स्व अशोक प्रसाद के घर में अचानक आग लग गई. आग का पता घरवालों को लगा तो वह बाहर निकलकर आए. वहीं आसपास रहे लोग भी इकट्ठा हो गए. इसके बाद अपने स्तर पर ही इस आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 13, 2023
हाजीपुर : ट्रक से कुचलकर महिला की मौत
-
April 17, 2022
नवजात शिशु को टीका देने के नाम पर नजराना