पटना सिटी के शक्तिपीठ मां पटनेश्वरी को विशेष रूप से मंदिर को सजाया गया है जहाज प्रथम दिन शैलपुत्री माता का पूजा अर्चना किया जा रहा है .वहीं श्रद्धालुओं में काफी जोश देखा जा रहा है लंबी कतारें लगाकर श्रद्धालु दोनों शक्तिपीठ पर मां का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. वही काफी संख्या में पंडित विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण किया जा रहा है. पूरा क्षेत्र भक्ति में हो चला है श्रद्धालुओ मे काफी जोश देखा जा रहा है क्योंकि चैत्र रामनवमी के अवसर पर शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना की आयोजन हुआ करता है. हरेक साल की तरह इस साल भी दोनों शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है. वहीं मंदिरों को फूलों से लाद दिया गया है मां को सजाया संवारा गया है. उनकी श्रृंगार की गई है जो देखने में ही लगता है कि मां अब बोल रही है भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैं.वही पटनेश्वरी के एवं पटनेश्वरी गड़हा शक्ति पीठ वाले स्थान पर महंतो पुजारियों ने कहा कि काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे मां का आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं और यह चेत्र रामनवमी का विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है .
पटना सिटी : शक्तिपीठ मां पटनेश्वरी में श्रद्धालुओं भारी भीड़
Huge crowd of devotees in Shaktipeeth Maa Patneshwari