पटना सिटी : शक्तिपीठ मां पटनेश्वरी में श्रद्धालुओं भारी भीड़

Huge crowd of devotees in Shaktipeeth Maa Patneshwari

पटना सिटी के शक्तिपीठ मां पटनेश्वरी को विशेष रूप से मंदिर को सजाया गया है जहाज प्रथम दिन शैलपुत्री माता का पूजा अर्चना किया जा रहा है .वहीं श्रद्धालुओं में काफी जोश देखा जा रहा है लंबी कतारें लगाकर श्रद्धालु दोनों शक्तिपीठ पर मां का दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. वही काफी संख्या में पंडित विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण किया जा रहा है. पूरा क्षेत्र भक्ति में हो चला है श्रद्धालुओ मे काफी जोश देखा जा रहा है क्योंकि चैत्र रामनवमी के अवसर पर शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना की आयोजन हुआ करता है. हरेक साल की तरह इस साल भी दोनों शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है. वहीं मंदिरों को फूलों से लाद दिया गया है मां को सजाया संवारा गया है. उनकी श्रृंगार की गई है जो देखने में ही लगता है कि मां अब बोल रही है भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैं.वही पटनेश्वरी के एवं पटनेश्वरी गड़हा शक्ति पीठ वाले स्थान पर महंतो पुजारियों ने कहा कि काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे मां का आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं और यह चेत्र रामनवमी का विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है .

Next Post

नवादा से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Wed Mar 22 , 2023
Two cyber criminals arrested from Nawada

आपकी पसंदीदा ख़बरें