नाले की खुदाई से मकान झुका

House tilted due to digging of drain

नालंदा : लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के बड़ी दरगाह नदी मोड़ के पास स्मार्ट सिटी के तहत नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। नाला निर्माण को लेकर इसी इलाके में जेसीबी मशीन के द्वारा नाले की खुदाई की जा रही थी। नाला खुदाई के दौरान ही 1 साल पूर्व बना नवनिर्मित मकान में अचानक मोटी दरार आ गई। नवनिर्मित मकान होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर मुर्तजा का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जेसीबी से खुदाई के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया था। बावजूद जेसीबी मशीन के द्वारा नाले की खुदाई की गई। जिसके कारण नाम निर्मित मकान में दरार आ गई। दरार आने के कारण मकान धीरे-धीरे झुक रहा है। स्थानीय लोगों को जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। फिलहाल किसी तरह का अनहोनी ना हो इसीलिए मकान को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। मकान झुकता देख आसपास के रहने वाले लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है। लहेरी थाना पुलिस के द्वारा नदी मोड मुख्य मार्ग को बंद करना पड़ा। फिलहाल थानाध्यक्ष खुद पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर डटे हुए हैं।

Next Post

मॉर्निंग वॉक को निकले कांट्रेक्टर को अपराधियों ने मारी गोली

Mon May 13 , 2024
Criminals shot a contractor who was out for a morning walk

आपकी पसंदीदा ख़बरें