बिहार में HMPV की जांच शुरू- मंगल पांडेय

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि एचएमपीवी की जांच बिहार में शुरू हो गई है । पटना के आईजीआईएमएस में इस बीमारी से आधारित लक्षण के तीन सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से कोई भी मरीज इस बीमारी का नहीं पाया गया। मंगल पाण्डेय ने कहा कि जांच का दायरा शीघ्र ही बढ़ाया जाएगा। आरएमआरआई पटना में भी भारत सरकार से बात कर जांच की व्यवस्था कराई जा रही है। जहां सोमवार 13 जनवरी से जांच की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाएगी। सोमवार से यहां भी एचएमपीवी की जांच आरंभ कर दी जाएगी जिससे मरीज की जांच में सुविधा मिलेगी।

मंगल पाण्डेय ने कहा कि ये एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है, जिसका लक्षण कोविड-19 के समान है। विगत कई दिनों से चीन के कुछ प्रदेशों में रेस्पिरेटरी लक्षण वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रहा है। चीन द्वारा इसे मौसमी एनफ्लुएंजा माना जा रहा है।

Next Post

अरविंद केजरीवाल को बिहारी और पूर्वांचल के लोग सबक सिखायेगें

Fri Jan 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email कटिहार के सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री BJP नेता तार किशोर प्रसाद ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहारी और पूर्वांचलियों पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली के चुनाव में बिहारी और पूर्वांचल […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें