राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है।जहाँ एक पिकअप जीप आर ब्लॉक गोलंबर पर पलट गया है।बताया जा रहा है कि रविवार को दरोगा बहाली की परीक्षा देकर छात्र वापस लौट रहे थे जिस दरम्यान ये पटना के जी पी ओ स्थित फ्लाई ओवर पर हादसा हुआ है पिकअप जीप में सवार एक दर्जन छात्र घायल हो गए है मिली जानकारी के अनुसार घायल छात्र दरोगा पि टी की परीक्षा गर्दनीबाग सेंटर से देकर वापस जा रहे थे ।फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची ट्रैफिक जवान व पुलिस ने घायल छात्रों को pmch अस्पताल भेज दिया है ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 7, 2023
गोपालगंज : तिलक से लौट रहे लोगों पर हथियार से हमला
-
June 23, 2022
नालंदा : आभार यात्रा को सफल बनाने को लेकर किया गया बैठक