नवादा : तेज बारिश और नदी का उफान ने इंसान के साथ साथ अधजले शव को भी बहा ले गयी

नवादा में तेज बारिश से उफनाई नदी ने अधजले शव चिता समेत कई ग्रामिणो को बहा ले गया ,शव यात्रा में गाजे बाजे लदे ट्रैक्टर भी पानी में बह गया. नवादा में तेज बारिश से उफनाई धनार्जय नदी ने अधजले शव चिता समेत कई ग्रामिणो को बहा ले गया इस दौरान चीख पुकार मची रही.शव यात्रा में शामिल लोगो के सहयोग से अधजले शव को करीब ढेड़ किमी बाद बरामद किया गया. इस दौरान कई ग्रामीण भी पानी में बह गए उन्हे भी सुरक्षित स्थानीय लोगो के सहयोग से उफनई नदी से बाहर निकाला गया.और साथ में गाजे बाजे लदे ट्रैक्टर भी पानी में बह गया.

बताया जाता है कि जिले के रजौली के चितरकोली गांव के अर्जुन सिंह की मृत्यु हो गई थी. परिजन गांव से सटे धनार्जय नदी के किनारे ग्रामीण गाजे बाजे के साथ शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे .जहां चिता को जलाने की तैयारी पूरी कर ली गई थी सारे विधि-विधान के बाद जैसे ही चिता को मुखाग्नि की गई तो अचानक नदी उफन गया और अधजले शव चिता समेत कई ग्रामीण को बहा ले गया था.तेज बारिश से उफनाए नदी ने मृतक अर्जुन प्रसाद समेत कई ग्रामीण को बहा ले गया था.शवयात्रा में आए सभी लोगों ने शव को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद शव पकड़ में आया.इसके बाद ग्रामीणों ने वहीं पर दोबारा चिता बनाई और शव की अंत्येष्टि की जा सकी.ग्रामीणों की माने तो कई गांवों के लोग इसी घाट पर शव दाह के लिए आते हैं, लेकिन बारिश के दौरान चिता को रोकने और बारिश से बचने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं हैं.

Next Post

तेजस्वी यादव बनेगे बिहार के मुख्यमंत्री

Fri Sep 30 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email देश के साथ बिहार में इन दिनों नेतृत्व को लेकर जोरो से चर्चा हो रही है,क्या देश का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बिहार का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे। यह सवाल कई दिनों से लोगों को जेहन में चल रहा है। इन सवालों को […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें