मधेपुरा में जुट और मकई के गोदाम में लगी भीषण आग, आग के कारण करीब 25 लाख से ऊपर की संपत्ति जलकर राख,देर रात से अब तक आग पर काबू किए जाने का चल रहा है प्रयास,बताया जा रहा है कि मधेपुरा समेत अंतर जिला पूर्णियां, बनमनखी,धमदाहा आदि जगहों से पहुंची अग्नि शमन दस्ता आग बुझाने का कर रहे हैं कार्य. दरअसल मामला मधेपुरा के मुरलीगंज काशीपुर वार्ड संख्या 1 की है,जहां अचानक लगी आग ने कहर बरपाया है हालांकि आग कैसे लगी फिलहाल इसकी कोई खुलासा अब तक नहीं हो सका है.बताया जा रहा है कि परमेश्वरी साह की गोदाम में रखे 600 क्यूविंटल जुट एवं 400 बैग मकई जलकर खाक हो गई है .स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात करीब 8 बजे अचानक जुट गोदाम में आग लगी जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई,
वहीं स्थानीय लोगों के सूचना पर तत्काल बीडीओ अनिल कुमार और थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने अग्नि शमन दस्ता को घटना स्थल पर रवाना करवाया हालांकि आग इतनी भीषण थी कि छोटे अग्नि शमन दस्ता आग पर काबू नहीं कर सका जिसके बाद पूर्णियां,दमदाहा,बनमनखी आदि जगहों से अग्नि शमन दस्ता को बुलाया गया और आग पर काबू किए जाने की प्रयास की जा रही है हालांकि देर रात से हीं अब तक आग बुझाने का कार्य चल हीं रहा है. वहीं कोसी रेंज अग्नि शमन दस्ता के कमांडेंट अखलेश ठाकुर ने बताया कि आग काफी भीषण थी और गोदाम के ऊपर टीना का सेड बना हुआ था जिस कारण आग पर काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था हालांकि आग बुझाने का कार्य देर रात से हीं चल रहा है