नवादा : स्कूल वैन और हाईवा में जोरदार टक्कर, चालक समेत 10 बच्चें घायल

Heavy collision between school van and highway, 10 children including driver injured

नवादा में एक बड़ा हादसा टल गया. एक प्राइवेट स्कूल वैन को एक हाइवा ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.इस दौरान चालक समेत कई बच्चें बुरी तरह से घायल हो गए है वहीं 3 बच्चो को गंभीर अवस्था में पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है.पूरी घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के गया -हिसुआ पथ एनएच 82 पर की बताई जाती है जहां एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने बच्चो से भरी स्कूल वैन में जोरदार टक्कर मार दिया.जिससे स्कूल वाहन चार पलटनिया खा गया.इस दौरान स्कूल वाहन पर सवार चालक समेत कुल 10 स्कूली बच्चे जख्मी हो गए.इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई सभी घायलों को स्थानियो लोगों ने आनन फानन में हिसुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ,जिसमें 3 बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल में चिकित्सक द्वारा बच्चों को पावापुरी विम्स रेफर किया गया है.

बताया गया है कि शनिवार को न्यू नालंदा पब्लिक स्कूल की मैजिक वाहन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी गया तरफ से आ रही हाईवा ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल के मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे स्कूल गाड़ी चार पलटनिया खाकर पलट गया जानकारी के अनुसार रेपुरा गांव और शिवगंज गांव से बच्चे लेकर स्कूल वाहन स्कूल जा रही थी, तभी शिवगंज के पास हाईवा ट्रक ने जोरदार टक्कर दिया.छात्रों ने बताया कि हाईवा गाड़ी तेज रफ्तार से आ रहा था,हमारे गाड़ी के ड्राईवर अंकल देखकर हमारा गाड़ी को किनारे में रोक दिए ,लेकिन तेज रफ्तार में रहे हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे हमारा गाड़ी चार पलटनिया खा गया. बच्चे ने कहा उसपर हम 10 लोग सवार थे. घायल बच्चों में ऋषभ कुमार हिसुआ ,अमित कुमार ,गुलशन कुमार,अभिषेक कुमार एवं हर्ष कुमार रेपुरा गांव निवासी तथा अमीषा भारती ,अंकुश कुमार,सचिन कुमार शिवगंज निवासी एवं अंजलि कुमारी फुलवरिया गांव निवासी तथा ड्राईवर बताए गए हैं।

Next Post

नालंदा : पानी की किल्लत को लेकर सड़क जाम कर आगजनी

Sat Jul 22 , 2023
Arson by blocking the road due to water shortage

आपकी पसंदीदा ख़बरें