
मोतिहारी :अर्धनिर्मित घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट से घर के दरवाजे टूट कर बहार गिर गयाऔर है. हलाकि इस घटना में कोई हताहत की सूचना नहीं है.क्योंकि उस घर में कोई नहीं रहता था .पूरी घटनां जिले के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव की है .वही घटनां की जानकारी मिलने पर ड़ी संख्या में पुलिस पहुच कर घटनां कि मोनिटरिंग कर रही है साथ ही पुलिस के द्वारा बम निरोधक दस्ते हो भी सूचित कर दिया गया .अब जाँच से पता चलेगा कि क्या ब्लास्ट हुआ है ?