ईद पर्व को लेकर बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह, जामा मस्जिद, बुखारी मस्जिद समेत जिले के विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी । इस मौके पर सबसे ज्यादा भीड़ बड़ी दरगाह में देखाने को मिला । लोगों ने नमाज अदा करने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी । इस मौके पर बड़ी दरगाह के गद्दीनशी पीर साहब ने कहा कि आज के दिन अल्लाह से गुनाहों की माफी मांगने का दिन है । अल्लाह आज के दिन अपने वंदो पर रहमतों की बरसात करता है । हमें दुनिया में मोहब्बत, एकता और भाईचारे के पैगाम देना है । ताकि पूरे मुल्क में अमन और मोहब्बत बरकार रहे।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
August 5, 2023
मोतिहारी : पीएफआई के 2 एक्टिव सदस्य गिरफ्तार