हेडमास्टर को शिक्षिका पति ने जमकर की पिटाई

Headmaster beaten severely by teacher’s husband

मधेपुरा में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की स्कूल के हीं एक शिक्षिका के पति ने गुंडागर्दी दिखाते हुए अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमकर की पिटाई,अब स्कूल में हंगामे की वीडियो भी हो रहा है वायरल.मधेपुरा शिक्षा विभाग से भी जुड़ा है,जहां मधेपुरा के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका पति ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्कूल में जबरन घुसकर हेडमास्टर साहब की जमकर पिटाई कर दी । स्कूल परिसर में हंगामे की एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है, शिक्षिका पूनम कुमारी की पति ने प्रधान शिक्षक अमित कुमार की पिटाई कर जिससे अमित कुमार के सर में चोटे आई है। वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग और भर्राही थाना में आवेदन देकर न्पीड़ित प्रधान शिक्षक ने याय की गुहार लगाई है।

हालांकि घटना बीते 30 मई की है इस मामले में आज ग्रामीणों ने बैठक कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग भी शिक्षा विभाग से रखी है । बता दें कि इस घटना को लेकर पीड़ित प्रधान शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन के लगभग 12 बजे स्कूल समय में भदोल निवासी राकेश कुमार और अपने अन्य सहयोगियों के साथ अचानक से काले बुलेट पर सवार होकर स्कूल कैंपस में घुस गये और उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। इनलोगों ने बिना किसी कारण के उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और लात,घूंसा, रॉड से बुरी तरह मारपीट करने लगे। स्कूल में हो हंगामे की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी वहाँ पहुँचे और उनकी जान बचाई। हमलावरों ने स्कूल कार्यालय में रखे उपस्थिति पंजी व अन्य जरूरी कागजात भी फाड़ दिया और धमकी देते हुए वहाँ से भाग निकले।

उन्होंने बताया कि इस घटना का वीडियो भी उनके पास मौजूद है। हालांकि स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी हमलावर इसी विद्यालय के शिक्षिका पूनम कुमारी के पति हैं। इधर घटना को लेकर भर्राही थाना अध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है। वहीं शिक्षा विभाग के बीपीएम भवेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हीं जांच हेतु अपने बीआरसी से अधिकारी को स्थल निरीक्षण करने तथा मामले की सच्चाई जानने भेजा गया था मामला सही है इस दिशा कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है इस दिशा में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया जा चुका बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल में बैठक के बाद ग्रामीणों ने भी शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग रखी है ताकि फिर ऐसी घटना दुबारा ना घटित हो सके।

Next Post

HEAT WAVE से तीन की मौत

Fri May 31 , 2024
Three died due to heat wave

आपकी पसंदीदा ख़बरें