विष्णुपुर खैरवा स्कूल से चोरी करते हेड मास्टर को ग्रामीणों ने रंगे हाथो पकड़ा किया.हेड मास्टर पर चावल चोरी का आरोप लगा है।ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरी के चावल को पुलिस के हवाले किया है। परिहार प्रखण्ड के खैरवा पंचायत के राज्यकिय मध्य विद्यालय खैरवा का मामला है।सरकार द्वारा स्कूल के बच्चों को दी जा रही मध्यध्यान भोजन के चावल को प्रधानाध्यापक शम्भू सिंह विष्णुपुर निवासी के द्वारा चावल आलू प्याज यहाँ तक ईट को भी लोड करके अपने घर ले जा रहा था उसी क्रम मे खैरवा के ग्रामीणों ने हेडमास्टर शंभू सिंह को रंगे हाथो पकड़ लिया।
सुचना मिलते ही मौके पे प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी , बेला थाना पुलिस शंभू सिंह को हिरासत मे लेकर थाना लाया । ग्रामीणों का कहना हैं हेडमास्टर शम्भू सिंह द्वारा बच्चों और उनके अभिभावक पे धांधली करते हैं अपने मन मर्जी से बच्चें को मध्यान भोजन खिलाते हैं अपने मर्जी से नाम लिखते हैं फिर काट देते हैं कई बार तो बच्चों के क्षात्रवृति का पैसा गमन कर दिये हैं स्कूल मे एक दो शिक्षक ही आते हैं यहीं तक नही स्कूल के कुछ क्षात्र ने कहाँ की ज़ब कोई बच्चा परीक्षा के बाद सर्टिफिकेट मांगते हैं तो उनसे 500 सौ 800तक मांग करते हैं जो नही देता हैं उनको सर्टिफिकेट नही देते हैं । मौके पे पहुंचे खैरवा पंचायत के वर्तमान पसरपंच रामबाबू पासवान, देवेंद्र चौधरी, पवन पासवान,जय प्रकाश चौधरी, जीतेन्द्र पासवान,नथुनी पासवान, तथा सभी ग्रामीणगन घटना स्थल पे मौजूद रहे।