दिव्यांग बच्ची का जज्बा

जहां एक तरफ नालंदा के सोनू ने स्कूल और उसमें होने वाली पढ़ाई की वास्तविकता से मुख्यमंत्री को परचित कराया । वहीं जमूई के सुदूरवर्ती इलाका फतेहपुर की एक दिव्यांग बच्ची ने अपने पढ़ाई के जज्बे से जिला प्रशाशन और समाज को अचंभित कर दिया । जी हां हम बात कर रहे हैं फतेहपुर ग्राम की रहने वाली एक सीमा कुमारी की जिसका एक पैर एक दुर्घटना में काट दिया गया । अत्यंत गरीब परिवार की इस लड़की ने इस दुर्घटना को अभिशाप नही माना बल्कि दृढ़ संकल्प के साथ एक पैर से ही विद्यालय जाना शुरू कर दिया । उसके इस जज्बे और लगन के वहां के शिक्षक भी कायल हैं । बता दें दलित समुदाय से आने वाली इस बच्ची के पिता कहीं दूसरे जिले में मजदूरी करते हैं ।
घर मे नियमित भोजन भी सही ढंग से किसी को नही मिल रही थी । ऐसी विकट परिस्थिति में बच्ची ने अपने जज्बे को न केवल जिंदा रखा बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणा भी दी कि दिव्यांगता किसी को लक्ष्य प्राप्ति में बाधा नही बन सकती । इसकी इसी जज्बे का परिणाम है कि आज जमूई जिलाधिकारी अवनीश कुमार अपने अन्य अधिकारियों के साथ उस गांव में पहुंच कर इस बच्ची से मुलाकात किया और उसका उत्साहबर्धन किया । जिलाधिकारी ने बताया कि जिला के तमाम अधिकारियों और स्वयं सहायता संगठनों को निर्देश दिया कि जिले का सर्वे कर ऐसे बच्चों को चिन्हित करें जो दिव्यांगता या किसी अन्य कारणों से पढ़ाई से वंचित हैं । जिला प्रशाशन ऐसे बच्चों के पढ़ाई के लिए हर सम्भव प्रयाश करेगी । उन्होंने सीमा से मिल कर तत्क्षण उसे एक तिपहिया साइकिल मुहैया कराया और भविष्य में हर सम्भव सहायता करने का वादा भी किया ।

Next Post

नालंदा : बुलेट नहीं देने पर बिबाहिता की पीट पीट कर हत्या

Thu May 26 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email गिरियक थाना पुलिस ने इलाके के पंचाने नदी किनारे से भूमि खोद विवाहिता की लाश बरामद की। मृतका भोजपुर गांव निवासी विपीन कुमार की 28 वर्षीया पत्नी सरिता देवी है। मायके के परिजनों की सूचना पर शव बरामद कर पुलिस उसे पोस्टमार्टम के लिए […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें