बेगूसराय : एक हाथ में हथकड़ी दूसरे हाथ में एडमिट कार्ड

बेगूसराय में एक अलग नज़ारा देखने को मिला जहाँ एक हाथ में हथकड़ी दूसरे हाथ में एडमिट कार्ड और कलम लिए पुलिस के साथ एक छात्र बीए फाइनल ईयर का परीक्षा देने पहुंचा. इस नजारे को देखकर छात्र छात्राएं और कालेज प्रबंधन भी भौचक रह गया . दरअसल लूट मामले में जेल में बंद एक कैदी पुलिस और अधिकारियों की देख रेख में जेल से सीधे परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा तो यह परीक्षार्थियों के बीच ना सिर्फ चर्चा का विषय बन गया .यह पूरा मामला भगवानपुर प्रखंड के RBS कॉलेज तेयाय के परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालयके द्वारा बीए पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही है. इसी परीक्षा में आर सी एस एस कॉलेज बीहट के छात्र हिमांशु कुमार जिसका एग्जामिनेशन सेंटर RBS कॉलेज तेयाय सेंटर पर है. जब हिंमाशु परीक्षा देने पुलिस कर्मी के साथ हथकड़ी लगे हाथ के साथ परीक्षा देने पहुंचा तो लोग सन्न रह गए और इसको लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी, हाथों में हथकड़ी लिए जेल से कॉलेज पहुंचे हिमांशु कुमार के लिए कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा देने के लिए अलग से व्यवस्था की और एक अलग हांल में वह पुलिस की निगरानी में पूरी गंभीरता के साथ अपना परीक्षा दिया. इस दौरान हिमांशु पुरे प्रश्न पत्र का जबाब लिखता हुआ नजर आया. हिमांशु पर सितंबर 2024 में अपने ही गावं के एक सी एस पी संचालक पर जानलेवा हमला कर पचास हजार रुपया लूटने का आरोप है. इसी आरोप में पुलिस ने बीए के छात्र हिमांशु को सितम्बर 2024 में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल जाने के बाद भी उसने पढ़ाई से अपना नाता नहीं तोड़ा और वह जेल मे बंद रहकर भी परीक्षा देने के अपने इरादे को जिंदा रखा . कोर्ट के आदेश पर हिमांशु हाथों में हाथकड़ी के साथ परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचा और परीक्षा दिया.

Next Post

सुपरस्टार यश कुमार की एक्शन फिल्म कुरुक्षेत्र की पर धूम

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email भोजपुरी सिनेमा के दमदार अभिनेता यश कुमार एक बार फिर अपनी नई एक्शन-ड्रामा फिल्म “कुरुक्षेत्र” से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। इस फिल्म को यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा के बैनर तले निर्मित किया गया है। सुजीत वर्मा द्वारा निर्देशित […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update