पुलिस थाने से निकला आधा दर्जन जहरीले सांप

Half a dozen poisonous snakes came out from the police station

जहानाबाद के कडौना ओपी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ लगभग आधा दर्जन से अधिक सांप को पकड़ा गया गौरतलब हो की कई दिनों से ओपी में सांप निकल रहा था। जिसे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी काफी भयभीत नजर आ रहे थे, इस बात की सूचना थाना अध्यक्ष के द्वारा एसपी दीपक रंजन को दिया गया एसपी ने थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया की सपेरा को बुलाकर सांप को निकलवाया जाए उनके निर्देश पर नालंदा जिले के हिलसा से सपेरा को बुलाया गया जब सपेरा सांप निकालने लगा तो लगभग आधा दर्जन सांप थाना परिसर से निकला इसे देखकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया मौके पर एसपी ने पहुंचकर थाने को साफ सफाई करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के होने के कारण थाना परिसर में झाड़ जंगल लग जाने के कारण इधर उधर से सांप आकर बसेरा बना लिया था। जिसके कारण कभी भी दुर्घटना घट सकती थी। इसकी सूचना के आधार पर सपेरे बुलाकर सांप को निकाला गया है। उन्होंने कहा कि इतनी मात्रा में सांप को देखकर मैं भी अचंभित हूं ।लेकिन गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि पूरे थाना परिसर को साफ सफाई रखा जाए लेकिन जिस तरह से एक साथ इतने सांप निकली है इससे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Next Post

बेगूसराय : नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म करनेवाला आरोपी लोक गायक किशन देव चौरसिया गिरफ्तार

Sat Jul 22 , 2023
Folk singer Kishan Dev Chaurasia, accused of raping a minor Dalit girl, arrested

आपकी पसंदीदा ख़बरें