गोपालगंज : ताजिया जुलूस में करंट लगने से आधे दर्जन लोग झुलसे

Half a dozen people scorched due to electrocution in Tajia procession

गोपालगंज में ताजिया जुलूस में बिजली का करंट लगने से आधे दर्जन लोग झुलस गए हैं। इस दौरान जुलूस में भगदड़ मच गई। घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर धर्मचक गांव की है। सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है।वही अब पीड़ितों की हालत सामान्य है। बताया जाता है कि मुहर्रम पर्व को लेकर उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर के धर्मचक टोला में ताजिया का जुलूस निकाला गया था।

जुलूस के दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली के तार में हरे बांस और कुछ पेड़ की टहनियों के छूने से करंट आ गया, जिससे भीड़ में शामिल आधे दर्जन लोग बिजली के करंट से गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली का करंट आने से जुलूस में भगदड़ भी मच गई। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज में मोहर्रम को लेकर जगह-जगह पर ताजिया का जुलूस निकाला जा रहा है। उचकागांव के हरपुर के धर्म चक गांव में भी लोगों की ओर से जुलूस निकाला गया था। कुछ लोग हाथ में हरे बांस और पेड़ की टहनियों को लेकर जुलूस में शामिल थे। वही हरे बांस और पेड़ की टहनियां ऊपर से गुजर रहे बिजली की तार में छू गयी। बिजली के तार में छूने से भीड़ में करंट आ गया। इस करंट से लोग झुलस गए हैं

Next Post

नवादा : स्टंट करने में युवक की गई जान

Fri Jul 28 , 2023
Young man died while stunting

आपकी पसंदीदा ख़बरें