
मधुबनी में इंडो नेपाल बॉर्डर पर लाखो का गुटखा जप्त किया गया. एक तस्कर चढ़ा SSB के हत्थे । मामला मधवापुर थाना क्षेत्र का है ।बताया जाता है की कुल 10 बोरियों में 87 हजार पाउच गुटखा इंडिया से सीमा पर पिलर संख्या 295/5,295/6 से नेपाल लेकर एक तस्कर जाने की फिराक में था जिस पर SSB जवानों की नजर पड़ते ही तस्कर गुटखा बाली बोरी छोर कर भागने लगा जिसके बाद जवानों ने खदेर कर पकर लिया ।जप्त गुटखा की कीमत 2 लाख 87 हजार बताया जाता है ।SSB ने जप्त गुटखा के साथ तस्कर कस्टम के हवाले कर दिया ।