राजधानी में महिला थाना के गेट के समीप उस वक्त बिच सड़क दो पक्षों में महायुद्ध होने लगा जब गुरूवार को महिला थाना गर्दनीबाद दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए थाना बुलाया गया था बताया जा रहा है की दोनो पक्षो में पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसकी शिकायत महिला थाना में दर्ज करवाया गया है महिला थाना प्रभारी किशोरी सहचरी द्वारा दोनों पक्षों को गुरूवार को महिला थाना बुलाया गया था वही काउंसलिंग से ठीक पहले दोनों पक्ष आपस में महिला थाना के गेट के पास ही उलझ पड़े जिसका वीडियों अब तेजी से वायरल हो गया है ,, तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है की किस तरह दोनों पक्षों के बिच बिच सड़क घमासान मच गया जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया और मूक दर्शको बने लोग तमाशा देखने लगे आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा और झगडे को शांत कराया है मिली जानकारी के अनुसार काउंसलिंग कराने आये दोनों पक्ष का इस बिच थाना में काउंसलिंग नहीं हो पाया l
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 27, 2024
नालंदा : ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ मौत
-
May 20, 2023
मोतिहारीं : ट्रक और टैंकर के बीच भीषण टक्कर