धीरे-धीरे गंगा अपनी रौद्र रूप में आने से दियारावासियों को बाढ़ का डर सताने लगा है। गंगा के इस रौद्र रूप को देख कर गंगा के रौद्र रूप को देख कर दियारवासियों के कलेजा कांपने लगा है। गंगा के जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ पहले ही पीपा पुल को खोल दिया गया था। पीपा पुल के खुलने से दियारा के लोगों के लिए आवागमन का साधन नाव ही रह गया है। देहरा के लोग नाव के खतरनाक सवारी करने के लिए मजबूर हो गए हैं। ऐसे में अभी तक कोई अधिकारी या नेता दानापुर दियारावासियो का सुध लेने की ज़हमत भी नही उठा रहे है ।
धीरे-धीरे गंगा अपनी रौद्र रूप में आने से दियारावासियों को बाढ़ का डर सताने लगा
Gradually, due to the arrival of the Ganga in its fierce form, the residents of Diyara began to be afraid of floods.