बिहार शरीफ में 31 मार्च को विराट शोभा यात्रा के दौरान हिसंक झड़प के बाद बिहार शरीफ में अमन चैन बनाए रखने को लेकर तीन बार सद्भावना मार्च निकाला गया।शुक्रवार का दिन जिला प्रशासन के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहा।जुम्मे के तीसरी नमाज को लेकर जहां मस्जिदों में भिड़ को देखते हुई मस्जिद के बाहर सुरक्षाकर्मियों एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई।जिस जगह से विराट शोभा के दिन हिंसा भड़की थी.
उसी गगनदीवान के संवेदनशील इलाको में ड्रोन की मदद ली गई।आपको बता दे की एसडीओ अभिषेक पलासिया खुद ड्रोन टीम के साथ बिहार शरीफ शहर के गगनदीवान, खासगंज,बड़ी दरगाह,भरावपर,रामचंद्रपुर समेत कई इलाकों में ड्रोन के सहारे मस्जिद से अलग अवैध जमावडा पर नजर रख रहे है।लगातार इलाके में घूम घूम कर गस्ती भी किया जा रहा है।बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।