नालंदा : ड्रोन की मदद से सद्भावना मार्च

Goodwill march with the help of drone

बिहार शरीफ में 31 मार्च को विराट शोभा यात्रा के दौरान हिसंक झड़प के बाद बिहार शरीफ में अमन चैन बनाए रखने को लेकर तीन बार सद्भावना मार्च निकाला गया।शुक्रवार का दिन जिला प्रशासन के लिए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण रहा।जुम्मे के तीसरी नमाज को लेकर जहां मस्जिदों में भिड़ को देखते हुई मस्जिद के बाहर सुरक्षाकर्मियों एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई।जिस जगह से विराट शोभा के दिन हिंसा भड़की थी.

उसी गगनदीवान के संवेदनशील इलाको में ड्रोन की मदद ली गई।आपको बता दे की एसडीओ अभिषेक पलासिया खुद ड्रोन टीम के साथ बिहार शरीफ शहर के गगनदीवान, खासगंज,बड़ी दरगाह,भरावपर,रामचंद्रपुर समेत कई इलाकों में ड्रोन के सहारे मस्जिद से अलग अवैध जमावडा पर नजर रख रहे है।लगातार इलाके में घूम घूम कर गस्ती भी किया जा रहा है।बिहार शरीफ में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Next Post

नालंदा : शोभायात्रा के आयोजक के घर कुर्की जब्ती

Sat Apr 8 , 2023
Seizure of attachment at the house of the organizer of the procession

आपकी पसंदीदा ख़बरें