डीडीयू पटना रेलखंड के बिहिया स्टेशन पर मालगाड़ी का कपलिंग टूटने से डाउन लाइन में परिचालन हुआ बाधित. बक्सर समेत कई स्टेशन पर खड़ी है .गाड़ियां.डीडीयू पटना रेलखंड खंड पर रेल परिचालन बाधित हो गया है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बिहिया रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी का कपलिंग बीच से टूटकर अलग हो गया और मालगाड़ी दो खंड में बट गई अचानक हुई घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया आनन-फानन में इसकी सूचना दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों को दी गई इस घटना के बाद डाउनलाइन में रेल परिचालन बाधित हो गया है.
बिहिया के पीछे डुमराव बक्सर चौसा गहमर दिलदारनगर में कई गाड़ियां खड़ी है वही सूचना मिलने के बाद दानापुर मंडल से अधिकारी रवाना हो गए हैं स्थानीय स्तर पर भी परिचालन को सामान्य करने के लिए काम में कर्मचारी लगे हुए हैं लेकिन अभी भी परिचालन बाधित है जिसके कारण रेल यात्री काफी परेशान है बताते चले कि डाउनलाइन में बक्सर की तरफ से आ रही मालगाड़ी का कंपलिंग अचानक टूट गया जिसके कारण प्लेटफार्म को रगड़ते हुए ट्रेन आगे बढ़ने लगी जिसको लेकर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई आनन-फानन में सूचना देकर ट्रेन को किसी तरह रोका गया जिसके बाद रेल परिचालन बाधित हो गया है वहीं आ रहा रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन का नहीं आने से यात्री काफी परेशान है इस संदर्भ में आरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि डाउन लाइन में पिछले 1 घंटे से परिचालन बाधित है परिचालन को चालू कराने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं और जल्द ही परिचालन शुरू करा दिया जाएगा