पश्चिम बंगाल : कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी,15 की मौत और 60 घायल

Goods train collides with Kanchenjunga Express, 15 killed and 60 injured

दार्जिलिंग में आज एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मरी टक्कर । इस हादसे में 2 लोको पायलट और एक गार्ड समेत 8 लोगों की मौत हुई है। ईस्टर्न रेलवे के CPRO ने इसकी पुष्टि की। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार 15 लोगों की मौत और 60 लोगों की घायल होने की सुचना  है। CPRO ने  बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के आखिरी में दो पार्सल और एक SLR कोच लगे हुए थे। इसमें कोई पैसेंजर नहीं था। ट्रेन के 5 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब रंगापानी में हुआ। ट्रेन रेड सिग्नल की वजह से कंचनजंगा एक्सप्रेस रुइधासा में रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक गया। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए। रेलवे के मुताबिक, आशंका है कि भारी बारिश की वजह से मालगाड़ी का पायलट सिग्नल नहीं देख पाया, जिसके कारण दुर्घटना हुई। NDRF, SDRF समेत रेलवे और बंगाल के अधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

Next Post

केंद्र सरकार रेल हादसे के लिए जिम्मेवार- राबड़ी देवी

Mon Jun 17 , 2024
Central government responsible for railway accident

आपकी पसंदीदा ख़बरें