लड़की को जबरन बंधक बनाकर करवाया देह व्यापार

Girl forcibly held hostage and trafficked

बेगूसराय में एक लड़की को जबरन बंधक बनाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।जहाँ रेड लाइट एरिया में एक लड़की को चार दिनों से जबरन बंधक बनाकर देह व्यापार कराया जा रहा था जहां आज लड़की भागकर गांव पहुंची तो पुलिस हरकत में आई और रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर आरोपी के घर को सील कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। बरामद लड़की असम राज्य की रहने वाली है जिसे कामख्या स्टेशन से महिला दलाल खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर यहां लाकर उससे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।

पूरा मामला बखरी प्रखंड के प्रसिद्ध नदैल घाट रेड लाइट एरिया का है। जहां से आज सुबह असम की रहने वाली एक लड़की किसी तरह से जिस्म के कारोबारी के चंगुल से निकलकर भागने में कामयाब हो गई। उसके बाद ग्रामीणों की सूचना के आधार पर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार और मजिस्ट्रेट के देखरेख में छापेमारी की गई। जिस घर में बंधक बनाकर रखी गई थी उसे घर से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान के साथ-साथ लड़की के कई कागज तो सामान बरामद किया है।

असम की रहने वाली साढ़े सतरह साल की शादी शुदा महिला का पति केरल में मजदूरी करते हैं और वह भी किसी काम धंधे की तलाश में पति के पास जा रही थी। इसी दौरान कामख्या स्टेशन पर नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर तीन दिन पहले ट्रेन से यहां लाया और नदैल घाट रेड लाइट एरिया में बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराया जा रहा था नहीं करने पर उसे भूखा-प्यासा रखा जा रहा था और मारपीट की जाती थी।

आज अहले सुबह वह किसी तरह घर से भागी और रेड लाइट एरिया से थोड़ी दूर पहुंचते ही बेहोश होकर सड़क के किनारे गिर गई। करीब 11 बजे लोगों की नजर पड़ी तो उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकहमीद ले जाया गया जहां दवा और खाना देकर रखा गया। इसकी सूचना बखरी एसडीओ, डीएसपी और थाना को दिया गया तो मौके पर अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे तथा लड़की को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया। घटना के बाद बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि कामाख्या स्टेशन से नशीली दवा खिलाकर लाया गया जहां इस लड़की से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Next Post

मौसम विभाग का पूर्वानुमान 21 फरवरी से फिर होगी बारिश

Sat Feb 17 , 2024
Meteorological Department forecasts rain again from February 21

आपकी पसंदीदा ख़बरें