केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा नीतीश कुमार ही बता सकते हैं बेहतर कि उनकी पार्टी को किसने तोड़ा. नीतीश कुमार का 17 साल का अनुभव है वही बता सकते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा मैं RCP सिंह का गुस्सा देख रहा था जब वह कह रहे थे कि 17 साल जनता दरबार लगाया ,दरबार लगा लिया इसके सिवा और कुछ नहीं किया। देश के अंदर कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं यह सत्य है, देश में जो बंटवारा हुआ वह हमारे पूर्वजों ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ । काश अगर उस समय हमारे पूर्वज आर पार कर के बटवारा किए होते तो आज भारत के अंदर ना सर तन से जुदा का नारा लगता, ना ही शोभायात्रा पर गोलियां और पत्थर चलती। उन गलतियों के कारण आज हम अपनी रक्षा की बात कर रहे हैं।भारत के सनातन धर्म का अधिकार है काशी मथुरा और अयोध्या तीनों हमारे आराध्य हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस तरह से सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं मदरसा जैसे स्टेट को उठा कर के उन्होंनें सब के विकास की चर्चा की है ताकि सभी को अच्छा एजुकेशन मिले। वहां कानून का राज स्थापित कर रहे हैं और सभी बच्चों को ज्ञान विज्ञान का एक तरह का शिक्षा मिले उसकी व्यवस्था कर रहे हैं इसीलिए मदरसों का सर्वे कराने का काम कर रहे हैं।अगर केवल वोट बैंक मन ना हो किसी एक वर्ग को तब तो कोई जरूरत नहीं है बिहार में मदरसे के सर्वे की लेकिन सामाजिक और ज्ञान के दृष्टि से बिहार को भी मदरसे का सर्वे कराने की जरूरत है क्योंकि बिहार बांग्लादेश के बॉर्डर पर है और बिहार नेपाल के बॉर्डर पर है। यह देखना चाहिए आखिर इतने मदरसे खुले हैं क्या वह सरकारी मान्यता के तहत है। वहां पढ़ाई क्या हो रही है । अब बिहार को भी इसकी जरूरत है मदरसों के सर्वे।नीतीश कुमार लाख समीक्षा कर ले लेकिन नीतीश कुमार के नाक के नीचे उनके अधिकारियों को थाने में घुसकर के कॉलर पकड़ता हो इससे बड़ा लॉयन ऑर्डर का उदाहरण और क्या हो सकता है।