
सारण : गंगहारा गांव में अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक विशाल काय अजगर को स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग पटना को दी गई उसके बाद वहां से वन विभाग की टीम गांव पहुंची। और उसे अजगर को गांव के बसवारी स्थित पेड़ से रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की टीम इस सांप को रेस्क्यू कर चिड़ियाघर में रखने के लिए लेकर चली गई रेस्क्यू किए गए अजगर का वजन लगभग 62 किलो और लंबाई 12 फीट बताई जा रही है टीम ने बताया कि पेड़ से नीचे उतरने के बाद अजगर सांप पर काबू पाना मुश्किल था पकड़े जाने के बाद तीन व्यक्तियों ने उसे उठाकर रेस्क्यू वैन में रखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगार गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है इसके कारण अजगर सांप बराबर पानी के रास्ते आ जाते हैं।