सारण में मिला विशालकाय अजगर

सारण : गंगहारा गांव में अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक विशाल काय अजगर को  स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग पटना को दी गई उसके बाद वहां से वन विभाग की टीम गांव पहुंची। और उसे अजगर को गांव के बसवारी स्थित पेड़ से रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की टीम इस सांप को रेस्क्यू कर चिड़ियाघर में रखने के लिए लेकर चली गई रेस्क्यू किए गए अजगर का वजन लगभग 62 किलो और लंबाई 12 फीट बताई जा रही है टीम ने बताया कि पेड़ से नीचे उतरने के बाद अजगर सांप पर काबू पाना मुश्किल था पकड़े जाने के बाद तीन व्यक्तियों ने उसे उठाकर रेस्क्यू वैन में रखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगार गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है इसके कारण अजगर सांप बराबर पानी के रास्ते आ जाते हैं।

Next Post

सावन की पहली सोमवारी आज

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवारी से हुई है,इस लिहाजे इस बार सावन के महीने में पांच सोमवारी पड़ेगा। जो बड़ा ही शुभ संयोग बना रहा है. सावन के पहली सोमवारी को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।सभी शिवालियों का […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें