मोतिहारीं पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी जिसमे पुलिस ने एक करोड़ रुपए का गांजा जब्त किया है । इस कांड में दो लोगो की गिरफ्तारी भी की गई है जो नेपाल के रहने वाले हैं ।मोतिहारीं पुलिस को सुचना मिली की नेपाल से बड़ी मात्रा में ट्रक पर लाद कर गांजा मोतिहारीं के रास्ते ले जाया जा रहा है जिसके बाद मोतिहारीं एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर पुलिस टीम गठित किया गया और पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मेहसी थाना छेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के समीप एन0एच0-27 मुख्य मार्ग पर नेपाली ट्रक को जब्त कर लिया साथ ही ट्रक पर सवार दो नेपाली नागरिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । और जब ट्र्क की जांच की गई तो उसमें से लगभग 8 क्यूंटल 34 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया । जिसकीं कीमत तकरीबन 1 करोड़ बताई जाती है ।