बाढ़ : झांसा देकर यात्रियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Gang busted for robbing passengers

बाढ़ पुलिस ने ट्रेन और बस से उतरे हुए यात्रियों को कार से घर पहुंचाने का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो अपराधियों को नालंदा जिले मे छापेमारी कर गिरफ्तार किया है सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि बाढ़ रेलवे स्टेशन पर 21 मार्च को ट्रेन से उतरे एनटीपीसी थाने के राइस गांव निवासी परमानंद रजक को बदमाशों ने कार से घर पहुंचाने का झांसा दिया और उससे नगदी पैन कार्ड एवं अन्य सामान लूट लिया उसके एटीएम कार्ड से भी रुपए की निकासी कर ली इसी गिरोह के द्वारा 7 मई को बख्तियारपुर फोरलेन पर बस से उतरे यात्री अथमलगोला थाने के थमहा निवासी राजेश सिंह को घर पहुंचाने का झांसा देकर सबनीमा स्टेट बैंक के पास ले जाकर 30 हजार रुपए लूट लिये पूरे मामले को लेकर बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई पुलिस ने इस गिरोह में शामिल नालंदा जिले के नूरसराय थाना अंतर्गत बेलसर गांव निवासी लल्लू पासवान और भागन बीघा थाना क्षेत्र के तूफानगंज निवासी अनिल पासवान को गिरफ्तार किया उनके पास से स्विफ्ट डिजायर कार तथा 4 मोबाइल बरामद किया गया है ।

Next Post

मुख्यमंत्री ने शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Tue May 23 , 2023
The Chief Minister expressed deep condolences on the demise of Shivanand Tiwari's wife.

आपकी पसंदीदा ख़बरें