बालू घाट पर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में चार लोगों की मौत

पटना से सटे बिहटा में बालू घाट पर आपसी वर्चस्व की लड़ाई में चार लोगों की मौत हो गयी।जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूरों के घायल होने की सूचना है।बिहटा पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के सैकड़ो खोखे मिले हैं।दअरसल बिहटा के अमनाबाद में बालू खनन को लेकर दो पक्षो के बीच मे वर्षो से गोलियां चल रही है ,बालू खनन के लिए जिस जमीन पर दोनों पक्ष अपना दावा ठोक रहें हैं वो जमीन अमनाबाद के किसानों की है ,इसके बावजूद पुलिस प्रशाशन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई नतीजा यह है कि शाम ढलते हीं बालू घाट पर गोलियों की आवाज से इलाका थर्रा जाता है।

आज गुरुवार सुबह से हीं दोनों पक्ष फिर से भिड़ गये।दोनों तरफ से सैकड़ो राउंड गोली चली है बालू घाट पर खून के धब्बे घटना को साफ साफ बयां कर रही है।पुलिस के अनुसार मरने वालों में शत्रुघ्न राय की पहचान हुई है जो मनेर का रहनेवाला है जबकि अन्य की पहचान अभी नहीं हुई है ,हालांकि बिहटा पुलिस को अभी तक एक भी शव नहीं मिला है।जबकि कोइलवर पुलिस ने एक शव को जब्त किया है।वहीं दानापुर ए एस पी घटनास्थल पर कैम्प किये हैं।इस घटना के बाद वहाँ के स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी विरोध है।

Next Post

नवादा : तेज बारिश और नदी का उफान ने इंसान के साथ साथ अधजले शव को भी बहा ले गयी

Fri Sep 30 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email नवादा में तेज बारिश से उफनाई नदी ने अधजले शव चिता समेत कई ग्रामिणो को बहा ले गया ,शव यात्रा में गाजे बाजे लदे ट्रैक्टर भी पानी में बह गया. नवादा में तेज बारिश से उफनाई धनार्जय नदी ने अधजले शव चिता समेत कई […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें