जमशेदपुर के जुगसलाई और मानगो से चार लोगों को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है. सभी लोगों को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में रखा गया है. एनआईए की टीम इन सारे लोगों से पूछताछ कर रही है.बताया जाता है कि बीती रात एनआईए की टीम ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड और मानगो के आजादनगर में दबिश दी थी और चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा कि गिरफ्तार लोगों के तार आतंकी संगठनों के साथ जुड़े हैं.
एनआईए को आतंकी संगठन से तार जुड़े होने की जानकारी मिली थी. ये लोग आतंकी संगठनों के लिए पैसे जुगाड़ करना और पैसों के लेनदेन के साथ नए लड़कों को संगठन में जोड़ने की अहम भूमिका है. लेकिन अब तक इस संबंध में एनआईए द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.