जमशेदपुर में चार लोगों को एनआईए की टीम ने किया गिरफ्तार

Four people arrested by NIA team in Jamshedpur

जमशेदपुर के जुगसलाई और मानगो से चार लोगों को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है. सभी लोगों को जमशेदपुर के सर्किट हाउस में रखा गया है. एनआईए की टीम इन सारे लोगों से पूछताछ कर रही है.बताया जाता है कि बीती रात एनआईए की टीम ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड और मानगो के आजादनगर में दबिश दी थी और चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा कि गिरफ्तार लोगों के तार आतंकी संगठनों के साथ जुड़े हैं.

एनआईए को आतंकी संगठन से तार जुड़े होने की जानकारी मिली थी. ये लोग आतंकी संगठनों के लिए पैसे जुगाड़ करना और पैसों के लेनदेन के साथ नए लड़कों को संगठन में जोड़ने की अहम भूमिका है. लेकिन अब तक इस संबंध में एनआईए द्वारा कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Next Post

बेशुमार दौलत देख रह जायेंगे आप दंग नोट, असली या नकली इस पर बड़ा सवाल

Mon Dec 18 , 2023
You will be surprised to see the immense wealth, the big question on whether the note is real or fake

आपकी पसंदीदा ख़बरें