
सीतामढ़ी पुलिस ने अपहृत बालक के साथ चार अपहरणकर्ता को भी किया गिरफ्तार।ऐंकर-सीतामढ़ी पुलिस ने मात्र 12 घण्टे के अंदर ही रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल गाँव से 12 वर्षीय अपहृत शैलेन्द्र कुमार व चार अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है।22 मई को रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल गाँव निवासी राजदेव रॉय के 12 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अपहरण कर लिया था।अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के लिए पाँच लाख रुपिया का भी माँग किया था।इस दरम्यान राजदेव रॉय ने रुन्नीसैदपुर थाने में इस आशय का आवेदन देकर अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी।रुन्नीसैदपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराध कर्मियों के साथ साथ अपहृत शैलेन्द्र को भी सकुशल बरामद कर लिया।