दीपनगर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव में दहेज नहीं देने पर गर्भवती पत्नी को मारपीट कर घर से निकाले जाने की घटना घटी है । जख्मी संजीव कुमार की पत्नी ममता देवी है । पीड़िता का आरोप है साल 2020 में उसकी शादी हुई थी । पिछले कुछ महीने से पति व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था । जब मायके वाले रुपए देने से इंकार कर दिया । मना करने के बाद गुस्से में आकर पति, देवर और गोतनी ने मिलकर छत पर ले जाकर कड़ी धूप में दौड़ा दौड़ा कर पीटा । हैवानियत की हद तो यह हो गई कि कड़ी धूप में ही तब तक पिटायी करते रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गयी । उन लोगों की दबंगता के कारण आसपास के लोग भी उसे बचाने नहीं गए । वह 2 माह की गर्भवती भी है इसका भी उन लोगों को ख्याल नहीं रहा । इस बात का पता जब मायके वालों को लगा तब उसके ससुराल पहुंच पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया । थाना अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
September 28, 2022
राजधानी में हथियार के बल पर बड़ी लूट
-
August 15, 2023
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर हुई बड़ी चूक
-
December 14, 2022
इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दो भागों में बटी