भागलपुर में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है पिछले 24 घंटों में गंगा के जलस्तर में 50 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है जिससे जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भागलपुर जिले के दियारा क्षेत्र में काफी तेजी से गंगा के पानी का फैलाव हो रहा है जिसके बाद दियारा के लोग ऊंचे स्थानों पर अपना आशियाना बनाने में जुट गए हैं तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रविंद्र भवन में नाथनगर दिलदारपुर और शंकरपुर चवानिया दियारा के लगभग हजारों लोग प्रत्येक वर्ष शरणार्थी के रूप में लगभग 3 महीनों तक रहते हैं |
इस दौरान रविंद्र भवन में अपना आशियाना बनाने में जुटे लोग जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते दिखे बाढ़ पीड़ितों का साफ करना था कि राज्य सरकार और भागलपुर जिला प्रशासन के पास काफी जमीन है यदि जिला प्रशासन उन्हें जमीन उपलब्ध करा दे तो प्रत्येक वर्ष जो बाढ़ की विभीषिका उन्हें झेलनी पड़ती है उससे निजात मिल सकेगा.