भागलपुर में कोसी नदी के उफान से बाढ़ का खतरा

Flood threat due to rise of Kosi river in Bhagalpur

भागलपुर में कोसी नदी पुरे उफान पर है । नवगछिया अनुमंडल के सुदूर गांव कदवा दियारा में एक सप्ताह से कटाव जारी है। कोसी नदी की धारा गांव की ओर मुड़ गयी है जिससे अब तक कई एकड़ खेतिहर जमीन कटकर कोसी में समा चुकी है वहीं दर्जनों घर कोसी नदी के मुहाने पर है। कटाव के बाद जल संसाधन विभाग ने खानापूर्ति कर 20 मीटर में ही मात्र बालू से भरी बोरी डाल दिया जिससे उतनी ही दूरी में कुछ दिनों तक कटाव रुक सकता है लेकिन जलस्तर बढ़ने के बाद हालात बिगड़ जाएंगे। ग्रामीणों में इसको लेकर भय का माहौल है।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के सुस्त रवैये से ग्रमीण आक्रोशित है और कटाव रोधी कार्य की मांग कर रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि अभी स्थिति हर जगह सही है कोसी नदी किनारे कटावरोधी कार्य कराया गया है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। अभी रफ्तार में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है आगे और बढ़ने की संभावना जताई गई है। हम आपको बता दें कि कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के बाद नवगछिया के जहाँगीरपुर बैसि रंगरा मदरौनी खरीक सिंहकुण्ड लोकमानपुर कहारपुर में कटाव तेज होता है। इस इलाके के हजारों लोग पलायन कर चुके हैं कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद लोग सहमे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश के बाद गंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। गंगा किनारे निचले इलाके में पानी प्रवेश करने लगा है।

Next Post

वैशाली : पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

Mon Jul 17 , 2023
Fierce fighting between two sides over water

आपकी पसंदीदा ख़बरें