रजौली थाना क्षेत्र के एसएच-70 पर स्थित बैरिया मोड़ दुर्घटना का केन्द्र बन गया है।बीते रात्रि को दो बाइकों के आमने-सामने की टक्कर में कुल पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।घायल लोगों द्वारा अपने परिजनों को दूरभाष के माध्यम से सूचना देने पर वे दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर अपने-अपने लोगों को इलाज हेतु अस्पताल ले गए।वहीं सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों को परिजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ अर्जुन चौधरी ने बताया कि घायलों की पहचान दिबौर गांव निवासी कुंदन राजवंशी के पुत्र अमन कुमार एवं राजू कुमार के रूप में हुई है।घायल दोनों भाइयों के चेहरे,हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटे आयी है।जिसका प्राथमिक इलाज कर जरूरी दवाइयां दी गई है।वहीं अस्पताल परिसर में मौजूद दिबौर गांव निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि घायल दोनों युवक मेरा भतीजा है।दोनों भाई बाइक पर सवार होकर दिबौर से सिरदला थाना क्षेत्र के नाद गांव स्थित अपने ननिहाल जा रहा था।इसी बीच सिरदला की तरफ से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।
जिसमें इन दोनों के अलावे दूसरे बाइक पर सवार तीन लोग भी घायल हो गयें।घटना की सूचना मिलने के बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे।तबतक दूसरे बाइक पर सवार घायलों के परिजनों द्वारा किसी निजी अस्पताल में इलाज हेतु लेकर चले गए।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरे बाइक पर सवार लोगों में एक युवक का पैर टूट गया है।साथ ही कहा कि बैरिया मोड़ सड़क दुर्घटना का केन्द्र बन गया है।आये दिन इस मोड़ पर दुर्घटनाएं होते रहती है।सड़क दुर्घटना न हो इसको लेकर स्थनीय प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी नहीं है।पीड़ित द्वारा आवेदन दिए जाने के आलोक में उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।