P.N.B के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से पांच लाख की लुट

सीतामढ़ी : P.N.B के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से पांच लाख की लुट होने से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है .
पुलिस लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक कोई भी अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आई है.पूरा मामला नानपुर थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव का है.ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने बताया कि बाईक सवार नकाब पोश तीन लोग ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे और अंदर से शटर बंद कर दिया साथ ही उनके कनपटी में पिस्टल सटा कर कैस काउंटर में रखे सभी रूपये अपने बैग में भर लिए फिर उसने सी सी टी वी का तार काट कर उसका हार्ड डिस्क व एक मोबाइल आदि सामान लूट कर बाहर निकल गए.

Next Post

वैशाली : दहेज में कार नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email वैशाली : दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। कार्ताहां थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 23 वर्षीय प्रतिमा कुमारी की उसके पति और ससुराल वालों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी. मृतका के […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें