नालंदा में दिनदहाड़े गोलीबारी

नालंदा में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया ,इस घटना में एक युवक जख्मी हुआ है. जिसे इलाज के लिए बिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग किया है. घटना के संबंध में पीड़ित मो. सद्दाम ने बताया कि कुछ लोग दुकान पर आए और बहस करने लगे जिसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की जब आसपास की जनता वहां जुटी तो अपराधियों ने बचाव करते हुए फायरिंग की और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल मो. सद्दाम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जिनका इलाज जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर बिहार थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर घायल युवक से पूछताक्ष कर रही है, और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

Next Post

इस्तीफे के बाद कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का बड़ा बयान

Sun Oct 2 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपना इस्तीफा सरकार को भेज दिया है। सुधाकर सिंह के पिता और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि महागठबंधन की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें