नूरसराय थाना इलाके के मिल्कीपर तियारी गांव में चाचा भतीजा के बीच भूमि विवाद में हुए जमकर फायरिंग में बकरी चरा रहे हैं एक बालक को गोली लग गई। । गोली लगने के बाद बालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल और सदर अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी विपिन रविदास का 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है । परिवार वालों ने बताया कि बलन यादव और उसके दो भतीजा के बीच संपत्ति बटवारा को लेकर विवाद हो हो रहा था इसी दौरान दोनों ओर से फायरिंग होने लगा और बलन यादव द्वारा चलाए गए गोली किशोर को लग गई।थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो रही थी । इसी दौरान पास खेल रहे हैं एक बालक को गोली लग गई । जख्मी का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 30, 2022
नालंदा : भजपा जदयू आमने सामने
-
December 19, 2023
शिक्षा विभाग और आई सी डी एस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
-
March 6, 2024
14 हजार रिश्वत लेते एसआई अरुण कुमार पासवान गिरफ्तार