
मुजफ्फरपुर :वैशाली लोकसभा क्षेत्र से LJP(R) के सांसद वीणा देवी के उनके लोकसभा क्षेत्र के वोचहा प्रखंड के प्रतिनिधि अनीश शाही के घर पर दो बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. अनीश शाही ने बताया कि करीब 4:00 बजे भोर के आसपास लगातार डोर बेल बज रहा था, इसके बाद हम बाहर निकले तो देखा कि एक व्यक्ति हमले पहने हुए चादर ओढ़े हुए नीचे है और वह कह रहा था कि नीचे लिए कुछ बात करना है. जैसे ही हम सोच रहे थे कि नीचे जाकर बात करते हैं तभी अचानक दूसरा अपराध कर्मी जो छुपा हुआ था वह अचानक सामने से जाकर गोली चलाने लगा. किसी तरह जान बचाकर भागे घर के अंदर तभी बदमाश फायरिंग करते निकल गए. हालांकि इस पूरे घटना का सीसीटीवी भी सामने आ गया है .मामले में पूछे जाने पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने कहा कि जिला परिषद सदस्य हैं उनके घर पर भर में गोलीबारी की घटना हुई है पुलिस की टीम गई थी जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.