अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवादा : अग्निशमन कार्यालय में अग्निशामन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही सदर अस्पताल के प्रांगण में मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सांसद विवेक ठाकुर भी मौजूद रहे इस दौरान अग्नि सामान पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग ने बताया कि14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत स्थानीय दमकल विभाग द्वारा जागरूकता मार्च का आयोजन आज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज खड़ा था, जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, उसमें अकस्मात भयानक आग लग गयी थी। मुम्बई के अग्नि शमन दल के जवान आग को बुझाने की लगातार कोशिश कर रहे थे।

आग बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण भयानक विस्फोट हुआ और मुम्बई नगरी हीं नहीं बल्कि पूरा देश हिल गया। इस आगजनी में आग बुझाने वाले दमकल के 66 अग्निशमन कर्मी आग की लपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है और 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।इस मौके पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी स्वेता कुमारी ,मुकेश कुमार, बरिया प्रधान अग्निक,राहुल राज,नीलुकुमारी , नीतू कुमारी, संजय साव ,संजय कुमार मुन्ना,बीरेंद्र सिंह,प्रताप रंजन, सुरेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

Next Post

जेपी गंगा पथ परियोजना में किसी प्रकार का क्रैक नहीं

Mon Apr 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email जेपी गंगा पथ परियोजना में पथ के जिस भाग में पुल में क्रैक बताया जा रहा है वह किसी प्रकार का क्रैक नहीं है। अपितु पुल संरचना के अंत में abutment के dirt wall एवं approach slab के बीच का joint है जो expansion […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें

News Update