तेज धूप और गर्मी का कहर । रोड पे चल रही पुआल लदे पिकअप वैन एका एक लगी आग । देखते ही देखते धू धू कर जल उठा पिकअप वैन । सूचना पे पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पे पाया काबू । पूरा मामला हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय रोड का है । जहां एक पिकअप वैन जो पुआल लाद हथिया गांव से खड़गपुर बाजार जा रहा था । की एका एक सड़क के किनारे से जा रहे बिजली के तार से पुआल सट गया और चिंगाड़ी निकलने के कारण पुआल में भी आग पकड़ लिया । और देखते देखते पुआल बहुत ही तेज से आग पकड़ लिया । और आज इतनी भयानक हो गई की पूरे पिकअप वैन को अपने चपेट में ले लिया । आग को देख गाड़ी चला रहे ड्राइवर और खलासी ने किसी प्रकार गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई । वहीं इस घटना की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दिया गया । सूचना पे मौके पे पहुंचा अग्निशमन दस्ता में आग पे काबू पाया । तक तक पुआल सहित पिकअप वैन जल कर स्वाह हों चुका था ।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 24, 2023
अररिया : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करनेवाला गिरफ्तार
-
July 15, 2023
कोसी नदी में डूबी ट्रक को सुरक्षित निकाला गया