नालन्दा : पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया के समर्थको में मारपीट और गोलीबारी

देर रात सारे थाना क्षेत्र इलाके के अमावां पंचायत के वेनार मोड पर दो पक्षों में पूर्व के विवाद को लेकर जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में जहां वर्तमान मुखिया राजा बाबू के पक्ष के मुखिया समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि दो लोगों को मामूली चोटे आई हैं। वहीं पूर्व मुखिया पप्पू प्रसाद के पक्ष से एक व्यक्ति निशांत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। वर्तमान मुखिया राजा बाबू ने बताया कि उनका 2023 में महमदपुर गांव के पास अपहरण कर हत्या का प्रयास भी किया गया था लेकिन पुलिस के दबिश के कारण मुखिया राजा बाबू की जान बाल बाल बची थी।

इस मामले को लेकर वर्तमान मुखिया के द्वारा नामजद मुकदमा भी किया गया था। मुखिया ने आरोप लगाया कि इसी मुकदमे से जुड़े गवाहों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। आज केस को उठाने के विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुआ।जिसमे वर्तमान मुखिया की जान बाल बाल बची। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि आज पूर्व से वेनार मोड पर मारपीट हो रही थी। इसी दौरान निशांत कुमार अपनी पत्नी के लिए दवाई लेने निकला था। तभी वेनार मोड़ के पास मुखिया पक्ष के लोगों ने इनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी ने बताया कि वह पूर्व मुखिया का समर्थक है इसलिए उसके साथ मारपीट की गई।फिलहाल सारे थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांचोपरांत मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Next Post

लखीसराय : AC में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल

Sat Jul 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email लखीसराय: होटल शांति इन में AC के कंप्रेसर में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस एवं दमकल की टीम  मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया ।बताया जाता है कि अचानक एसी के कंप्रेसर में आग लग गई […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें